इन दिनों त्योहारों के चलते amazon और flipkart जैसे इ-कॉमर्स साइट पर डिस्काउंट ऑफर चल यहां है जिसका लाभ आप भी उठा सकते हैं। ऐसे यदि आप कोई प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजोन पर Redmi Note 12 Pro भारी ऑफर चल रहा है। इस स्मार्टफोन पर फिलहाल ₹11,000 तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। परफेक्ट स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ दमदार पर्फोर्मेंस और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ, ये स्मार्टफोन फोन आपकी प्राइस रेंज में बेस्ट डील साबित हो सकता है। तो चलिए, इस फोन के फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में थोड़ी बारिकी से चर्चा थोड़ी कर लेते हैं।
ये है Redmi Note 12 Pro के बेहतरीन फीचर्स:
1- परफॉर्मेंस:
पर्फोर्मेंस की बात करें तो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की पसंदगी के साथ MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट इस फोन को काम के लिये मल्टीटास्किंग, जबरदस्त गेमिंग और हाई ऐप्स के लिए ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस देने के काबिल बनाता है।
2- कैमरा:
एक तरफ फोन में दिए गए 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस - फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी लवर्स के लिये गुड़ चॉइस है। वहीं दूसरी तरफ, 16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का गज़ब एक्सपीरियंस देने के काबिल है।
3- AMOLED डिस्प्ले:
इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट आती है। इसके अलावा डिस्प्ले Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट है, जो डिस्प्ले को देखने का दमदार एक्सपीरियंस देती है।
4- बैटरी और फास्ट चार्जिंग:
5,000mAh की लंबे समय टिकने वाली बैटरी के साथ Redmi Note 12 Pro में 67W फास्ट चार्जर आता है, जिसके चलते आपका मोबाइल कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाएगा।
यह भी पढ़ें - 20000 रुपए का ये फोन मिल रहा 16000 में
जल्दी जाने कीमत और डिस्काउंट ऑफर:
12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला Redmi note 5 pro का ये वेरिएंट आमतौर अमेजोन पर 32,999 की कीमत में दिखा रहा है। लेकिन, अभी देश विदेश में त्योहारों का माहौल चलते इस फोन पर पूरे 11000 रूपए का भारी डिस्काउंट ऑफर है जोकि आपको 32,999 वाला फोन आपकों 21,949 में मिल रहा है। ऐसे में ये ऑफर सीमित समय के लिए ही है तो आप इसे अभी खरीद सकते हैं और इस दमदार स्मार्टफोन का आनंद लेने में देर न करें।