3 Amazing or Cheapest Gadgets on Amazon

Ajeeb or saste gadgets


आज-कल गैजेट के दौर में आएं दिन नए गैजेट्स आते रहते हैं। ऐसे में कुछ गैजेट्स क्रिएटिविटी और अच्छे पर्फोर्मेंस से महंगें आते है तो कुछ सस्ते और मजेदार भी होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ सस्ते गैजेट्स लाएं है जो 500 रुपए में आपको आसानी से अमेजोन पर मिल जाएंगे। तो‌ चलिए ये गज़ब गैजेट्स देखते हैं।


1- Gear Light Gun: (गियर लाइट गन)
Gear light on Amazon

गैजेट के साथ-साथ यह गेयर लाइट गन बच्चों का एक खिलौना है। इस गन के गेयर की डिजाइन काफी नीट और क्लिन है जिससे ये गन काफी अच्छी लगती है। इस गन में लाइट इफेक्ट्स और साउंड का भी फिचर्स है। इस गन के साइड में एक बटन दिया गया है जिसमें से मैगजीन बाहर आतीं है। इसके अलावा गन में नीचे बटन दिया गया है जिसे दबाकर लाइट ऑन हो जाती है और ट्रिगर दबाने पर गेयर भी काम करना स्टार्ट करते हैं तथा म्यूजिक भी बजने लगता है। इसकी खासियत ये है की ट्रिगर दबाने पर इस गन में अलग अलग म्यूजिक बजता है जिससे बच्चों के लिए खास बनाता है।


2- Slim Metal Desktop Stand: (स्लिम मेटल डेस्कटॉप स्टेंड)

Slim metal stand

ये गैजेट्स खासकर मोबाइल और टैबलेट के लिये सूटेबल है। एल्यूमिनियम से बना और बिल्ड क्वॉलिटी में दमदार दिखने वाला ये स्टेंड 7 लेवल तक एडजस्ट हो सकता है। ऐसे इस स्टेंड की ग्रिप काफी अच्छी और मजबूत है जिससे आप मोबाइल और टैबलेट को एक जगह स्थिर करके मूवी और सीरियल देखने का मज़ा ले सकते हैं। ये स्टेंड भी आपके 500 रूपए से कम में मिल जाएगा।


Also Visit: - 10 Best Supercool Gadgets


3- Ice Cube Tray: (आइस क्यूब ट्रे)

Silicon ice cube tray


यह आइस क्यूब ट्रे दिखने में काफी यूनिक दिख रही है। इसकी बिल्ड क्वॉलिटी की बात‌ करें तो प्लास्टिक और सिलिकॉन से बनी है और मजबूत भी है। इस ट्रे‌ में पानी भरकर फ्रिज में रखने पर थोडे़ समय बाद आपका आइस क्यूब तैयार हो जाएगा। ऐसे में ये प्रोडक्ट भी आपको 500 रूपए से कम में मिल जायेगी।


इस 3 गैजेट्स में से आपको कौन-सा गैजेट सबसे ज्यादा पसंद आया? हमें कमेंट में जरूर बतायें और अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो अमेजोन और फ्लिपकार्ट पर ये आसानी से मिल जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post