तेज़ रफ़्तार से बढ़ रही हमारी जिंदगी में टेक्नोलॉजी ने हमारे ज़ीने का तरीका बेहद आसान कर दिया है। ऐसे में खासतौर पर छोटे गैजेट्स, जो सिर्फ़ सस्ते ही नहीं, बल्कि उनका इस्तेमाल भी आसान होता हैं। इसलिए आज हम आपके 4 ऐसे गैजेट्स लाएं है जो दिखने में छोटे, लेकिन बेहद आसान और उपयोगी है।
Wearable Mouse:
अब पहनने के लिए माउस भी आ गए हैं, जिस पर आपको क्लिक नहीं करना पड़ेगा। बल्कि आपके हाथ जस्टिस एंड वॉइस कमांड वर्क करेगा। इसका मोस्टली इस्तेमाल प्रेजेंटेशन में एडिटिंग में गेमिंग में और यहां तक की छोटी डिजाइनिंग भी यें कर लेता है। जैसे आपको अगर गेम में कार ड्राइव करना है तो बस आप इसे हाथ में लगा लो और अपने हाथ को स्टेरिंग की तरह आप मूव करते जाओ फिर देखो कमाल। यह डिवाइस 16 जस्टिस एंड 40 हॉर्स तक की बैटरी सपोर्ट करता है। इस माउस को नॉर्मल माउस की तरह भी यूज़ किया जा सकता है। इसकी प्राइज अराउंड
3000- 5000 रुपए के आसपास होगा।
Pixy Ring:
इस गैजेट का नाम पिक्सी रिंग है। जी हां दोस्तों यह जितना छोटा नाम है उतनी ही छोटी स्टाइलिश ये रिंग है, जिसको आप अपने हाथों में पूरे टाइम पहन सकते हैं। इसका आकार काफी अजीब है, जोकि लोग आसानी से नोटिस कर लेंगे। यह आपका फोन को टच करने की एक्यूरेसी बढ़ा देती है और इसको आप लगभग सभी टच डिवाइसेज पर यूज़ कर सकते हैं। आप आपके फोन में बहुत सारे छोटे-छोटे ऑप्शंस रहते हैं जिन्हें टच करने के लिए यह रिंग थोड़ी यूज़फुल है या फिर आपको कुछ ड्रॉ करना होगा वहां यह काम आ सकती है।
Ebo Air:
ये एक Ai पावर रोबोट है जिसको आप अपने घर में सेटअप करके घर को हमेशा मॉनिटर कर सकते हैं। देखने में ये काफी क्यूट है और इसमें लगा है 1080p कैमरा जो की वाइड रेंज कैप्चर कर सकता है। और ये ऑटोमेटिक चार्जिंग पर भी चल जाता है। इस रोबोट को स्मार्टफोन से भी इजीली मूव एंड कंट्रोल किया जा सकता है और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी इसमें है जैसे कि नाइट विजन मोशन रिडक्शन। ये रोबोट आपके घरों को अच्छी सिक्योरिटी दे सकता है।
आपको इनमें कौन-सा गैजेट सबसे ज्यादा अच्छा लगा? और इसमें से कौन से गैजेट को खरिदना चाहेंगे? हमें कमेंट में जरूर बतायें।