3 Best Kitchen Gadgets You Must Try in 2025

 आज का ज़माना बढ़ती टैक्नोलॉजी, इन्वेंशन और आधुनिक गैजेट्स के चलते पहले के जमाने से ज्यादा एडवांस हो चुका है। टैक्नोलॉजी और गैजेट्स का महत्व इतना हो चुका है की आसानी से आपका काम निपटा देगा और टाइम भी बचा देगा। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे यूनिक कीचन गैजेट्स लाये है, जो आपके लिये यूजफुल होंगे।


Rotating Storage Trolley:

Rotating Storage Trolley

किचन में सब्जियां, बर्तन और बहुत सारा सामान जैसी चीजें रहतीं है‌। ऐसे में इन चीजों को स्टोर करने में अनगिनत परेशानी आती है, क्योंकि आप हर चीज को फ्रीज में या इधर-उधर नहीं रख सकते। तो इसका सबसे बेस्ट सोल्यूशन यह स्टोरेज ट्रोली है। इस ट्रोली में आपको 5 सर्क्युलर कंपार्टमेंट दिये गये है, जिसमें आप अपने ज़रूरत के सामान को रख सकते हैं और आसानी से कंपार्टमेंट रोटेट करके रखें हुए सामान आप‌ आसानी से ले भी सकते हैं। इसकी बिल्ड क्वॉलिटी भी मजबूत है और लुक भी अच्छा है। इतना ही ये प्रोडक्ट पहियों के साथ भी आता है जिसकी मदद से इसे घर में कहीं भी आसानी मूव किया जा सकता है।


Vegetable Washing Machine:

Vegetable Washing Machine

पहले लोग ताज़ी सब्जियां खाते थे और लंबी उम्र जीते थे। लेकिन आजकल फल और सब्जियों में इतना पेस्टीसाइड और केमिकल के चलते इसे खाने से नुकसान ज्यादा होता है। इसलिए आपके लिए खासतौर पर है ये वॉशिंग मशीन है, जो फल और सब्जियों की भी रगड़ के अच्छे से सफाई करता है। इसको‌ यूज़ करने के लिये पानी को इसमें डालना है और फिर सब्जियों को इसमें डालना है और फिर ओटोमेटिक oh iron टैक्नोलॉजी की सहायता से पानी में इलेट्रॉलिसिस करता है, जिससे डीप क्लीनिंग होती है। इसके इस्तेमाल से 99% पेस्टीसाइड, बैक्टीरिया खत्म हो जातें है। ऐसे में इस गैजेट को चार्ज करके बार-बार यूज़ कर सकते है।


यह भी पढ़ें: - 3 Best Amazing Gadgets


Kitchen Timer:

Kitchen Timer

किचन में हम जब भी खाना पकाते हैं तो कई बार खाने को पकता हुआ गैस पर ही छोड़ देते हैं और फिर अपने दूसरे काम में लग जाते हैं, जिसके चलते आप भूल गए होते है और खाना खराब हो जाता है या कई बार लोगों के साथ दुर्घटनाएं भी हो जाती है। ऐसे में इन सब चीजों से बचने के लिए यह किचन टाइमर काफी सही प्रोडक्ट है। आप इसमें टाइम को सेट कर सकते हैं वह टाइम खत्म होने पर तेजी से बजने लगेगा। मान लीजिए कि अपने 40 मिनट का टाइम सेट किया है तो जैसे 40 मिनट खत्म हो जाएंगे तो बस स्टिंग ट्रिंग ट्रिंग चालू हो जाएगा। किचन के अलावा यह गैजेट पढ़ाई करते समय या फिर दूसरे जगह पर भी इसको यूज़ कर सकते हैं ताकि आपका फॉकस रहे। इसलिए ये गैजेट भी काफी लाभदायक है।


आपको इनमें से कौन-सा गैजेट सबसे ज्यादा अच्छा लगा? और  आपको मौका मिले तो आप इसमें से कौन सा गैजेट ट्राय करना चाहोगे? हमें कमेंट में जरूर बतायें और पसंद आएं तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post