टेक्नोलॉजी से भरपूर आज के ज़माने काफी ऐसे छोटे और स्टाइलिश गैजेट्स मार्केट में आ चुके हैं जो सिर्फ़ हमारे जीवन को आसान ही नहीं बनाते, बल्कि ये हमारी रूटीन लाइफ को आम से खास बनाते हैं। ऐसे में हम आपके लिये 7 सुपरकूल छोटे गैजेट्स लाएं है जो आपके लिए दिलचस्प और यूजफुल होने वाले हैं।
Erazor:
Erazor एक पोर्टेबल शेवर है, जिसका साइज़ इतना कॉम्पैक्ट है की ये आपकी पॉकेट में बड़े आसानी से फ़ीट हो जाएगा। दिखने में ये पावडर छिड़कने वाले डिब्बे जैसा है, लेकिन ये काम शेविंग का करता है। इस गैजेट में सिरामिक ब्लेड लगी है जो लॉन्ग लास्टिंग के साथ आती है और रस्ट भी नहीं होती। इसके अलावा इस शेयर को पानी में भी वॉश किया जा सकता है क्योंकि ये वॉटर प्रूफ भी है। ऐसे में यदि आप ट्रैवेल करते हैं तो इसे केरि करना काफी आसान हो जाता है। साथ ही इस शेयर में Type-C केबल आता है जिससे यह 30 दिन आराम से निकाल देता है। ये गैजेट आपको इ-कॉमर्स साइट पर आसानी से मिल जायेगा।
Thumby:
Thumby असल में एक कीचन है। लेकिन यह कोई नॉर्मल कीचन है बल्कि आप इसमें गेम भी खेल सकते है। इस गैजेट का साइज़ किसी कॉइन या फिर आपके अंगूठे के बराबर है। जिसमें कुछ छोटे बटन और डिस्प्ले दी गई है। वैसे तो इस कंपनी ने इससे पहले भी कई छोटे प्रोडक्ट बनायें है लेकिन ये कीचन गैजेट लोगों का खास पसंद आया है। जिसमें कंपनी ने प्रोसेसर, बैटरी और डिस्प्ले भी फ़ीट कर दिया है। इस कीचन की बैटरी माइक्रो usb चार्जर से चार्ज भी हो जाती है। ऐसे में अपनी चाबी के साथ आप इसे अटैच करके कहीं भी ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें -3 Amazing Gadgets on Amazon
Squid Game - Security Camera:
इस सीसीटीवी कैमरे को नेटफ्लिक्स पर पॉपुलर सीरीज स्क्वीड गेम से इंस्पायर्ड होकर रेड कलर की हुडी पहने गार्ड्स की डिजाइन में बनाया गया है। इस कैमरे की आंख सिर्फ एक ही है लेकिन 180 डिग्री के व्यू के साथ आपके घर की रखवाली करते है। ये कैमरा 5 कलर में आता है जिसमें से रेड कलर वेरिएंट दिखने बेहद अमेजिंग लगता है। ऐसे ये कैमरा जब यूज़ ना हो तो उसमें एक कवर लगा हुआ है जो की इसके कैमरे को ढंक देता है ताकि जो कोई हैक करने कोशिश करें तों कोई भी फुटेज नहिं देख पाएगा। ये काफी यूजफुल कैमरा है।
आपको इनमें से कौन सा गैजेट्स सबसे बेस्ट लगा? हमें कमेंट में जरूर बतायें और अगर ये गैजेट्स पसंद आएं तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।