5 Smart Amazing & Useful Kitchen Gadgets जिसे आपको जरूर Try करने चाहिए

 घरों में कीचन का इस्तेमाल हररोज होता है। हररोज रसोई बनानें के लिए हमें सब्जियां काटनीं होती है और पकाना भी पड़ता है। जिसके बाद हम स्वादिष्ट खाना खा पाते है। तो आज हम 5 कीचन गैजेट्स लाएं है जो आपका समय बचाएगा और काफी यूजफुल भी होने वाले हैं।


Tomato Corer:

Tomato Corer
रसोई में टमाटर का इस्तेमाल कई प्रकार की डिशेस में होता है। लेकिन अक्सर टोमेटो का बीच का हिस्सा निकालने में समस्या आती है, जिससे टमाटर का एक बड़ा हिस्सा बर्बाद हो जाता है। ऐसे में इस छोटे से टुल की मदद से आप टमाटर के बीच वाले हिस्से को आसानी से निकाल सकते हैं और टमाटर को बर्बाद होने से बचा सकते हैं। इसलिए यह उन लोगों के लिए खास तौर पर उपयोगी है जो अपनी डिशेज में सही आकार और ताज़े टमाटर चाहते हैं।


Mandolines Slicers:

Mandolines Slicers

रसोई में सब्जियों और फलों को काटने में काफी समय लगता है। ऐसे में यह मंडोलाइन्स स्लाइसर आपके बड़े ही काम आ सकता हैं। बस सब्जियों को इसके अंदर डालिए और स्लाइड करते रहिए, सब्जियां पतले स्लाइस में आसानी से कट जाएगी। इसके साथ एक वन हैंडेड गार्ड भी आता है जो आपकी इस सुरक्षा के लिए सब्जियों को पड़कर उन्हें स्लाइसर में डालने में मदद करता है, ताकि आपके हाथ सुरक्षित रहे।


Knife Sharpener:

रसोई में चाकू का इस्तेमाल हर दिन होता है, लेकिन बार-बार इस्तेमाल के कारण चाकू की धार कमजोर हो जाती है, जिससे काम धीमा हो जाता है और खाना बनाने में अधिक समय लगता है‌। ऐसे में यह नाइफ शार्पनर आपकी रसोई का एक बेहद उपयोगी साधन बन सकता है। इस शार्पनर में आपको बस चाकू को कुछ देर तक स्लाइड करना होता है और कुछ देर बाद ही नाइफ धार हो जाएगी। लेकिन ध्यान रहे चाकू को सिर्फ आगे से पीछे की ओर स्लाइड करना है और इसके बाद आप आराम से सब्जियां काट सकते हैं।


Mango Slicers:

Mango Slicers

आम के मौसम में अगर आप भी जल्दी से आम को काट कर खाना चाहते हो या आपका आम का बिजनेस है तो आप इस गैजेट का इस्तेमाल कर सकते हैं बस इसे आम के ऊपर रखें और दबाएं और आम पूरी तरह से कट जाएगा। खासकर ये आम खाने के लिये और आम काटकर खिलाने वाले बिजनेस में बेहद उपयोगी है।


Garlic Peeler:

Garlic peeler

इस गार्लिक पिलर की मदद से आप गार्लिक के छिलके को आसानी से निकाल सकते हैं। बस आपको लहसुन के पीस को इसके अंदर डालना है और इससे सरफेस पर रखकर मसलना है। आप देखोगे कि गार्लिक का छिलका पूरी तरीके से निकल जाएगा।


आपको इनमें से कौन-सा गैजेट्स सबसे ज्यादा पसंद आया? हमें कमेंट में जरूर बतायें और अगर पसंद आएं तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post