मार्केट में आया गज़ब ब्लूटूथ स्पीकर, माइक के साथ आवाज बदलने का भी फिचर्स

Wireless bluetooth speaker

आजकल ब्लूटूथ स्पीकर मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। हर कोई ब्रांड अपने तरीके से नई डिजाइन और फिचर्स के साथ स्पीकर लॉन्च करतीं हैं। ऐसे ही Unix कंपनी ने इंडिया में अपना नया वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर किया है, जो की जबरदस्त इनोवेटिव फीचर्स वाला है।‌ इस स्पीकर की खास बात ये है की इसके अंदर बिल्ट-इन Karaoke माइक आता है, जो की सिंगिंग करने के साथ हैंडफ्री कॉलिंग और वॉइस मॉडिफिकेशन जैसे मज़ेदार फीचर्स है। जिसके चलते आपकी आवाज़ बदलकर ये स्पीकर आपको गज़ब एक्सपीरियंस देगा।


डिजाइन और ड्यूरेबिलिटी

Mystic Wireless ब्लूटूथ स्पीकर की डिजाइन की बात करें तों ये वज़न में लाइटवेट और कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है। कंपनी का खुद का कहना है कि इसे प्रीमियम फैब्रिक मटेरियल से बनाया गया है, जिसकी मदद से ये मजबूत है और टिकाऊ रहने वाला है। स्पीकर लवर्स के लिये ये खास साबित होगा।


बैटरी और परफॉर्मेंस

1200mAh की बैटरी के साथ चार्जिंग कर ये स्पीकर 5-6 घंटे आराम से चलता है। ऐसे जिन्हें लंबे समय तक म्यूजिक सुनना पसंद है उनके लिए ये गुड़ चॉइस है।


यह भी पढ़ें - 10 बेस्ट Super Cool Gadgets invasion


• Unix ब्रांड ने इस स्पीकर को इंडिया में सस्ती कीमत पर पेश किया है, जिसकी हेल्प से ये हर कस्टमर तक बहुत आसानी से पहुंचे। ऐसे में ये स्पीकर मार्केट में लॉन्च करने से पहले इसी ब्रांड ने इस महीने की शुरुआत में एक नेकबैंड भी लॉन्च किया था, जिसे इंडियन पब्लिक ने काफी पसंद किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post