बाज़ार में भगदड़ मचायेगा नया Redmi note 14pro, जाने फिचर्स और लॉन्च डेट़

 

Redmi note 14 pro

आज के जमाने में हर कोई मोबाइल ब्रांड अपने कम्पेटिटर को टक्कर देने के लिए दमदार डिजाइन और जबरदस्त पर्फोर्मेंस के नए नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करतीं रहतीं हैं।‌ ऐसे ही पॉपुलर ब्रांड Xiaomi अपने नए Redmi Note 14 5G सीरीज लॉन्च कर रहा है जिसकी तारीख भी सामने आ चुकी है। ऐसे में Redmi के सभी स्मार्टफोन की तरह ये सीरीज भी अपनी जगह बना लेंगी और लोकप्रिय हो जाएगी। इस सीरीज में Redmi Note 14 5G, Note 14 Pro 5G, और Note 14 Pro Plus 5G जैसे मॉडल्स के साथ यह सीरीज वर्ल्ड वाइड और इंडिया में भी रीलिज होगी।


अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से Xiaomi India ने पोस्ट करते बताया है की, Redmi Note 14 5G सीरीज 9 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी। साथ ही xiomi ने ट्वीट में बताया कि इस सीरीज में बेहतरीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स और कैमरा इनोवेशन भी देखने मिलेगा, जो यूजर्स को जबरदस्त क्रिएटिविटी और फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस देने काबिल होगा।


ये होंगे संभावित स्पेसिफिकेशन

Display: ओनलाइन सूत्रों के आधारित, इस 14 सीरीज के सभी मॉडल्स में 6.67 इंच की OLED स्क्रीन होगी, जो की आराम से 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।


Processor:

Redmi Note 14 Pro: Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिलेगा।

Redmi Note 14 Pro+: Dimensity 7300 Ultra होगा।

बेस मॉडल: MediaTek Dimensity 7025 Ultra SoC होगा।


Camera:

कैमरे में आपको Pro और Pro+ वेरिएंट्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ 2MP मैक्रो लेंस के साथ आएगा। इसके अलावा Note 14 Pro में 50MP टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा होने का अंदाजा है।


बैटरी के मामले में Note 14 Pro 5500mAh बैटरी और 44W या 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ नजर आएगा।


इंडियन मार्केट में इस सीरीज की कीमत के बारे में फिलहाल कोई भी सटीक जानकारी नहीं है। लेकिन, आशंका है कि Xiaomi हरबार की तरह इसी बार भी डिमांड को ध्यान में रखते इसे भी किफायती रेंज में लॉन्च करेगा।  


Redmi Note 14 5G सीरीज अपने गज़ब के फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ मोबाइल की दुनिया में कुछ तूफानी करने के लिए तैयार है। ऐसे में अगर आप भी बजट फ्रेंडली फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आनेवाली ये सीरीज आपके लिए गुड़ चॉइस बन‌ सकतीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post