3 Coolest Superheroes Gadgets Toy

 हॉलीवुड फिल्में तो आप सभी लोगों को पसंद होगी। हॉलीवुड फिल्में फ्यूचरिस्टिक और गैजेट्स से भरपूर होती है। ऐसे मार्वल यूनिवर्स ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है। आजकल इन मार्वल मूवी के सुपरहीरोज के गैजेट्स भी टॉय के रूप में मिलते हैं। तो वैसे ही आज हम आपको 3 सुपरहीरोज के गैजेट्स के बारे में बताएंगे।


1- Eye of agamotto:

Eye of agamotto

जहां दूसरे सुपर हीरो ऊपर से गिर रही बस को पड़कर उसे बचा लेते हैं, वही हमारे डॉक्टर स्ट्रेंज बस को बीच से काटकर उसकी सलाद बना देते हैं, फिर भी वह हमारे फेवरेट सुपरहीरोज में से एक है। तो ये उनका खास गैजेट eye of agamotto है। ये गैजेट वियरेबल होने के साथ-साथ अल्ट्रा रियलिस्टिक होती है। ऊपर साइड इसमें लगी बटन को प्रेस करने से यह ओपन हो जाएगा और आंख वाला पार्ट ग्रीन लाइटिंग के साथ रिवील हो जाएगा। फिर वापस से आगे से रोटेट करके आप इसे क्लोज कर सकते हो और एक लॉकेट की‌ तरह भी इसे पहन सकते हैं। ऐसे में किसी भी मार्वल फैन्स के लिये एक अच्छी गिफ्ट हो सकती है।


2- Iron Man MK50 Robot by UBTECH:

Iron man robot gadget

ये छोटा सा सुपर हाईटेक और सुपर कूल आयरन मैन रोबोट है। इसे आप अपने डिवाइस से इसके ऐप से आसानी से कंट्रोल कर सकते हो। इसके आर्क रिएक्टर से लेकर हाथ में लगे Repulsors ऑन हो जाते हैं क्योंकि इनमें एलइडी लाइट्स लगी रहती है। ऐसे में यह रोबोट चल भी सकता है और अगर आगे रास्ता ना हो तो रूक भी जाता है। ये टोनी का रोबोट है तो अल्ट्रा स्मार्ट होगा ही, जो सारे एक्शंस और जस्टर्स कर सकता है और आप इससे एक्साइटिंग गेम्स भी खेल सकते हो।


यह भी देखें - 5 Useful Kitchen Gadgets


3- Endgame Power Gauntlet:

Endgame Power Gauntlet

दोस्तों असली इंफिनिटी Guantlet तो अवेंजर्स के पास नहीं था, फिर भी चुटकी बजाने के लिए टोनी स्टार्क ने अपना खुद का पावर Guantlet तैयार कर लिया था और ये भी मूवी वाले Gauntlet का रेप्लिका है। इसमें भी आपको पूरे सिक्स इंफिनिटी स्टोन लगे लगाए मिल जाएंगे। इसे आप सिर्फ शोकेस में रखने के अलावा पहन भी सकते हैं। ऐसे में पहनने पर ये मूवी की तरह रियलिस्टिक दिखता है और इसमें लगें लाइट साउंड इफेक्ट्स भी आपको सुपरहीरोज वाली फिलिंग्स देता है। इसलिए मार्वल फैन्स के लिये ये एक खासमखास गैजेट है।


आपको इनमें से कौन-सा गैजेट सबसे ज्यादा पसंद आया? हमें कमेंट में जरूर बतायें और आपको ये गैजेट्स पसंद आएं हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post