5 Amazing New Kitchen Gadgets Available on Amazon 2025

 दोस्तों आजकल सब्जियों से लेकर रेसिपी बनने तक और कीचन की साफ-सफाई रखने के लिये तरह तरह के गैजेट्स मार्केट में अवेलेबल है, जिसकी मदद से आप अपना समय बचा सकते है और सुरक्षा भी कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिये 5 अमेजिंग कीचन गैजेट्स के बारे में बतायेंगे, जो आपके लिये ज्यादा यूजफुल साबित बन सकते हैं।


Reusable Silicon Sandwich Bag:

Reusable Silicon Bag

फूड आइटम्स को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आप इस तरह के फूड स्टोरेज बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एयर टाइट और लीक प्रूफ होते हैं जिससे आप इसमें सॉलिड या लिक्विड आइटम, लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं। इन बैग्स को आप फ्रिज में भी रख सकते हैं, जिससे समान और भी लंबे समय तक फ्रेश रह सके। ऐसे में ये हीट प्रूफ होते हैं जिसके चलते आप बिना टेंशन के कहीं भी रख सकते हैं। यह बिल्कुल भी खराब नहीं होंगे।


2 in 1 Chopping Board:

2 in 1 Chopping Board

चॉपिंग बोर्ड तो आपने बहुत से देखे होंगे लेकिन यह चॉपिंग बोर्ड थोड़ा अलग है। इसमें इनबिल्ट कटिंग ब्लेड भी अटैच होते हैं जिससे आपको अलग से चाकू रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप उसी में वेजिटेबल्स को कट करके साइड में दिया हुआ बास्केट में रख सकते हैं, फिर जब आपको वेजिटेबल्स को वॉश करना हो, तो उसी में आप वेजिटेबल्स को वॉश भी कर पाएंगे। इसलिए यह गैजेट आपके किचन के लिए काफी यूजफुल गैजेट बन सकता है।


9 In 1 Vegetable Cutter:

9 in 1 Vegetable Cutter

ये एक मल्टी फंक्शनल रोटेटेबल वेजिटेबल कटर है जिसमें ड्रैन बास्केट भी दिया गया है। इसमें 8 अलग-अलग ब्लैड्स अटैचमेंट मिलते हैं, जिससे आप चेंज करके वेजिटेबल्स को अलग अलग शेप और साइज में कट कर सकते हैं। इसके साथ एक अटैक ड्रैन बास्केट भी मिलता है, जो की 360 डिग्री घूम सकता है। जिसमें आप कटे हुए वेजिटेबल्स को वॉश भी कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें: 5 Amazing Useful Kitchen Gadgets


Quick Salad Maker:

Quick Salad maker

यदि आप खाने में सलाद लेना पसंद करते हैं, तो ये गैजेट आपके काफी काम आ सकता हैं। इसमें आप क्विक सलाद बना सकते हैं। आपको इसमें वेजिटेबल्स को डालकर उसी में वॉश कर लेना है, फिर स्लाइसिंग को लगाकर उसमें वेजिटेबल्स को स्लाइस में कट कर सकते हैं। जिससे आप काफी आसानी से और कम समय में सलाद बना पाएंगे। इसमें आप फ्रूट्स को भी स्लाइस में कट कर सकते हैं।


Cafe Coffee Maker:

Coffee Maker

यदि आप घर पर ही कैफ़े जैसी कॉफी बनाना चाहते हैं, तो यह कॉफी मेकर अपने घर पर मंगा सकते हैं। यह काफी प्रीमियम क्वालिटी का कॉफी मेकर है, जिससे आप सिर्फ एक टच करके कॉफ़ी की अलग-अलग वैराइटीज बना सकते हैं। इसमें चार अलग-अलग मोड्स मिलते हैं, जिसमें आप अलग-अलग टाइप के कॉफी बना सकते हैं। आप इसमें लट्ठे, कैपुचिनो और हॉट चॉकलेट जैसी ड्रिंक बना सकते हैं। ऐसे में यह आपके कॉफी पीने के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा देगा।


आपको इनमें से कौन-सा गैजेट सबसे ज्यादा पसंद आया और अगर आपको मौका मिले तो कौन-सा गैजेट खरीदना चाहोगे? हमें कमेंट में जरूर बतायें और पसंद आएं तो दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post