टैक्नोलॉजी और गैजेट्स ने हमारा ज़िन्दगी जीने के तरीके आसान भी कर दिए है और बदल भी दिए हैं। आजकल हम मोड़ पर हमें गैजेट्स की आवश्यकता होती है, जो की हमारे लिए उपयोगी होते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए 5 मजेदार और यूजफुल गैजेट्स के बारे में बतायेंगे जो शायद आपकी जिंदगी में बेहद उपयोगी साबित हो सकतें हैं।
Book light Panel:
यदि आपको रात में बुक पढ़ने का शौक है, तो यह गैजेट आपके काफी काम आ सकता हैं।यह एक लाइट पैनल है जिसमें छोटी-छोटी एलइडी लाइट लगी होती है। आपको इस पैनल को बुक के पेज में फिट करके ऑन करना होता है और फिर आप आराम से बुक पढ़ सकते हैं। इस एलइडी लाइट रीडिंग पैनल की खासियत यह है कि आप इसे कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं। ऐसे यह काफी ज्यादा लाइटवेट है। इसके अलावा आप इसकी ब्राइटनेस को भी अपने पसंद के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं, ताकि अगर आपके पास कोई सो रहा हो तो उसे कोई परेशानी ना हो।
4 In 1 G-Lamp:
यह एक बढ़िया नाइट लैंप है। लैंप के अलावा इसमें और भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इस लैंप में कई सारी अलग-अलग लाइट मोड दिए गए हैं, जिससे आप अपने पसंद के अनुसार चेंज कर सकते हैं। इसे आप अपने कमरे या डेस्क पर रख सकते हैं, जहां यह एक फ्यूचरिस्टिक लुक देता है। आप इसकी ब्राइटनेस को अपने पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 15 वोट का फर्स्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिससे आप वॉयरलैस अपने फोन को चार्ज कर पाएंगे। साथ ही इसमें अलार्म क्लॉक और ब्लूटूथ स्पीकर भी इंटीग्रेटेड है, जो आपको क्लियर और रिच साउंड क्वालिटी देता है। चाहे आप काम कर रहे हो, पढ़ रहे हो, या रिलैक्स कर रहे हो, यह लैंप आपके म्यूजिक को और भी एंजॉयेबल बना देगा। आप इस गैजेट के सारे फंक्शंस को अपने मोबाइल ऐप से कंट्रोल कर सकते है। ऐप के जरिए आप लाइटिंग इफैक्ट्स, स्पीकर वॉल्यूम और चार्जिंग सेटिंग्स को आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं।
Lazy Glasses:
यदि आपको बिस्तर पर लेटे-लेटे किताब पढ़ने या टीवी देखना पसंद है, लेकिन गर्दन या पीठ दर्द की वजह से दिक्कत महसूस करते हैं? तो अब आपकी यह परेशानी खत्म हो सकती है। क्योंकि हम आपके लिए क़माल के ग्लासेस लायें है। दरअसल यह ग्लासेस आलसी लोगों के लिए बनाया गया है, जिसकी मदद से आप आराम से बेड पर लेटे हुए किताबें पढ़ सकते हैं या फोन चला सकते हैं। इन स्पेशली डिजाइंड चश्में में लगे प्रिज्म एक तरीके से इमेज को 90 डिग्री पर रिफ्लेक्टर कर सकता है, जिसकी वजह से आप गर्दन को बिना झुकाए नीचे की चीज देख सकते हैं। चाहे आप बिस्तर पर पढ़ रहे हो, लैपटॉप पर मूवी देख रहे हो या किचन में रेसिपी फॉलो कर रहे हो, यह चश्मा हर जगह काम आते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 Coolest Superheroes Gadgets
Bicycle Light:
नॉर्मल बाइसिकल लाइट तो आपने देखी ही होगी, लेकिन यह लाइट थोड़ी अलग है। क्योंकि इसमें बाइसिकल लाइट के अलावा एचडी वीडियो कैमरा भी इनबिल्ट है, जो आपकी पूरी राइट को रिकॉर्ड कर सकता है। यह आपको 360 डिग्री विजिबिलिटी देता है। यानी आप इसे साइकिल के फ्रंट या बैक किसी भी पोजीशन पर लगा सकते हैं। इसकी लाइट भी काफी ब्राइट है। इस लाइट में तीन डाइनिंग मोड दिए गए हैं, जो की है हाइलाइट, लॉ लाइट ऑर फ्लैशिंग। चाहे आप रात में राइड कर रहे हो या धुंध में, यह लाइट आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करती है। इसके अलावा साथ ही इसमें इनबिल्ट हॉर्न भी दिया गया है जो काफी लाभदायक है।
Owl Camera:
यह काफी कमाल का सिक्योरिटी कैमरा है, जिसे देखकर कोई भी बात नहीं सकता कि यह एक कैमरा है। यह आपके फोन से कनेक्ट हो जाता है, जिसमें आप लाइव फुटेज देख सकते हैं। साथ ही इसकी आंखों की इफेक्ट को भी आप अपने अनुसार चेंज कर सकते हैं, जो की देखने में काफी कूल और इन्नोवेटिव लगता है।
आपको इसमें से कौन-सा गैजेट सबसे ज्यादा पसंद आया? अगर आप खरीदना चाहों तो कौन-सा गैजेट खरीदेंगे? हमें कमेंट में जरूर बतायें और पसंद आएं तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।